Menu
blogid : 13951 postid : 14

Top 10 Sports News 2012 – खेलों की दुनिया में ये रहे चर्चित

Top of 2012
Top of 2012
  • 23 Posts
  • 1 Comment

2012 में ऐसी कौन सी खेल की खबरें रहीं जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर लोगों को सबसे अधिक प्रभावित किया आइए जानते हैं.


1. 30वें ओलंपिक खेल 2012 – लंदन में शुभारंभ

30वें ओलंपिक खेलों का उद्धाटन लंदन के ओलंपिक पार्क स्टेडियम में 27 जुलाई, 2012 को हुआ. ओलंपिक खेलों के उद्धाटन समारोह का ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने शुभारंभ किया. ओलंपिक उद्धाटन समारोह में भारत के पहलवान सुशील कुमार भारतीय दल के ध्वजवाहक बने. 16 दिवसीय लंदन ओलंपिक 2012 में 204 देशों के लगभाग 10500 खिलाड़ियों ने 26 मुख्य खेलों के 302 इवेंटों में भाग लिया. लंदन ने इसकी मेजबानी पर करीब 10 बिलियन पाउंड यानि 56800 करोड़ रुपये खर्च किया. भारत की ओर से अब तक सबसे ज्यादा 81 एथलीटों ने इस ओलंपिक में भाग लिया था. ब्रिटेन की तरफ से आयोजित किया गया खेल का यह महाकुंभ बेहद सफल रहा.


Read: Best of gadgets 2012


2. भारत ने ओलंपिक में रचा इतिहास

लंदन ओलंपिक 2012 में भारत ने 2 रजत पदक और 4 कांस्य पदक जीतकर ओलंपिक इतिहास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. भारत को कुश्ती में 2, शूटिंग में 2, बैडमिंटन में 1 और बॉक्सिंग में 1 पदक मिला. ओलंपिक 2008 में भारत को 3 पदक मिले थे. इस बार भारत के हीरो रहे सुशील कुमार (पहलवान), योगेश्वर दत्त (पहलवान), सायना नेहवाल (बैडमिंटन खिलाड़ी) विजय कुमार (निशानेबाज), गगन नारंग (निशानेबाज) मैरीकॉम (मुक्केबाज). जहां एक तरफ भारत को 6 पदक मिले वहीं दूसरी तरफ हॉकी के इतिहास में लंदन ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम का सबसे शर्मनाक प्रदर्शन रहा. भारत 12वें और आखिरी स्थान पर रहा. भारत का यह ओलंपिक में अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन था. भारत के इस हार के बाद खेल संघ से लेकर खिलाड़ी और कोच तक को जिम्मेदार ठहराया गया.


3. भारतीय खेल संघ को झटका

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को 4 दिसंबर 2012 को निलंबित कर दिया. निलंबन के बाद आईओए को आईओसी से किसी भी प्रकार की आर्थिक मदद नहीं दी जाने की बात कही गई. इसके अलावा भारतीय खिलाड़ी राष्ट्रीय ध्वज के साथ आईओसी द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. उन्हें ओलंपिक के ध्वज के साथ भाग लेने की अनुमति होगी. खेलों की दुनिया में भारत को दूसरा बड़ा झटका उस समय लगा जब अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने भारतीय मुक्केबाजी संघ (आईएबीएफ) को निलंबित कर दिया है.


Top of 2012 : इन अभिनेताओं को मिली बॉलीवुड में जगह


4. पाकिस्तान क्रिकेट टीम का भारत दौरा

भारत सरकार ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के भारत दौरे को मंजूरी प्रदान की है. यह दौरा 25 दिसंबर, 2012 से होना है. दिसंबर 2012 और जनवरी 2013 में भारत में दोनों देशों के बीच तीन एक दिवसीय और दो टी-20 मैच खेले जाने हैं. वर्ष 2008 में मुंबई में हुई आतकंवादी कार्यवाही के कारण उपजे राजनीतिक कारणों से दोनों देशों के मध्य क्रिकेट श्रृंखला बंद हो गई थी. दोनों देशों के मध्य अंतिम बार वर्ष 2007 में चेन्नई में टेस्ट क्रिकेट मैच खेला गया था. पाकिस्तान के साथ आने वाले सीरीज को लेकर भारतीय विपक्षी पार्टी भाजपा और शिव सेना लगातार विरोध कर रहे हैं.


Read :Top Ten Sports Records


5. फ्लिंटॉफ क्रिकेटर से बने बॉक्सर

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउन्डर एंड्रयू फ्लिंटॉफ क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद मुक्केबाजी में हाथ आजमा रहे हैं. मैनचेस्टर सिटी में फ्लिंटॉफ का पहला मुकाबला देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे. 34 साल के फ्लिंटॉफ के सामने 23 साल के अमेरिकी मुक्केबाज रिचर्ड डॉसन थे. 13 मिनट तक चली फाइट में फ्लिंटॉफ ने रिचर्ड डॉसन को 39-38 से हराया.


6. अजहरुद्दीन पर प्रतिबंध हटा

आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से लगाया गया आजीवन प्रतिबंध 8 नवंबर, 2012 को हटा दिया. मैच फिक्सिंग का दोषी पाए जाने के बाद बीसीसीआई ने 5 दिसम्बर, 2000 को मोहम्मद अजहरुद्दीन के क्रिकेट खेलने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन को भारत के सबसे सफलतम टेस्ट कप्तानों में से एक माना जाता है. उन्होंने 99 टेस्ट मैचों में 6215 रन बनाए. इसके अलावा 334 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम 9378 रन दर्ज हैं.


7. आनंद पांचवीं बार विश्व शतरंज विजेता बने

भारत के ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद 30 मई, 2012 को रूस के मास्को शहर में रैपिड शतरंज टाईब्रेकर में इजरायल के बोरिस गेलफेंड को हराकर पांचवीं बार विश्व शतरंज विजेता बने. विश्वनाथन आनंद की यह जीत लगातार चौथी विश्व शतरंज जीत है. इससे पूर्व भारत के ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद वर्ष 2000, 2007, 2008 और 2010 में विश्व शतरंज विजेता बने थे.


8. साइक्लिस्ट आर्मस्ट्रांग पर लाइफ टाइम बैन

सात बार टूर डि फ्रांस के चैंपियन साइक्लिस्ट लांस आर्मस्ट्रांग से उनके द्वारा जीते गए सभी पुरस्कार 24 अगस्त, 2012 को वापस ले लिए गए. साथ ही उन पर आजीवन प्रतिबंध भी लगा दिया गया. साइकिलिंग यूनियन के प्रमुख पैट मैक्वैड ने अमेरिकी एंटी डोपिंग एजेंसी यूसाडा के जांच नतीजों को स्वीकार करते हुए ये एलान किया. दुनिया के मशहूर साइकिलिस्ट लांस आर्मस्ट्रॉन्ग को ‘टूर डि फ्रांस’ के सात खिताबों से वंचित कर दिया है.


9. वेस्टइंडीज ने टी20 विश्व कप का खिताब जीता

वेस्टइंडीज ने मेजबान श्रीलंका को 36 रन से हराकर आईसीसी विश्वकप ट्वेंटी-20 का खिताब 7 अक्टूबर, 2012 को जीता. वेस्टइंडीज ने पहली बार यह खिताब जीता है. वही इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइटराइडर्स आइपीएल-5 का विजेता बना. इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइटराइडर्स की यह पहली खिताबी जीत है. इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स वर्ष 2010 और 2011 में इंडियन प्रीमियर लीग का विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स बना था.

Top of 2012 : किसने बाजी मारी और कौन रहा फुस्स !!


10. इस साल कई मशहूर खिलाड़ियों ने संन्यास लिया

1.   ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला क्रिकेट खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से 16 फरवरी, 2012 को संन्यास ले लिया. उन्होंने यह संन्यास पारिवारिक कारणों की वजह से लिया.

2.   दक्षिण अफ्रीका की किक्रेट टीम के विकेटकीपर मार्क बाउचर ने आंख में चोट लगने के बाद 10 जुलाई 2012 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. मार्क बाउचर टेस्ट क्रिकेट में 500 से अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर हैं.

3.   ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने 13 जुलाई, 2012 को एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. उन्होंने आईपीएल और बिग बैश जैसे टी-20 लीग टूर्नामेंट में खेलते रहने का निर्णय लिया है.

4.   इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान एंड्रयू स्ट्रास ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से 29 अगस्त, 2012 को संन्यास ले लिया. इसकी जानकारी इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने दी.

5.   इस साल अमेरिका के एंडी राडिक ने टेनिस से संन्यास ले लिया. एंडी राडिक ने अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन देल पोत्रो से अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में 6 सितंबर, 2012 को खेले गए मैच में पराजित होने के बाद संन्यास लिया.

6.   ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने पेशेवर क्रिकेट से 20 सितंबर, 2012 को संन्यास ले लिया. इस निर्णय के बाद मैथ्यू हेडन वर्ष 2012 की बिग बैश ट्वेंटी-20 लीग में ब्रिस्बेन हीट टीम के लिए नहीं खेलना था. मैथ्यू हेडन नें वर्ष 2009 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

7.   पिछले दिनों ऑस्ट्रलिया के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. पोंटिंग ने अपना आखिरी मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में खेला.

8.  भारतीय क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भारत-पाक क्रिकेट सीरिज़ से पहले वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने रविवार 23 दिसंबर को यह जानकारी दी.


Tag: best of sports  2012, top 10 gallery, top of sports, top of 2012, sachin tendulkar, olympic 2012,  झलकियां, 2012 की झलकियां, खेल समाचार, सचिन तेंदुलकर.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply