Menu
blogid : 13951 postid : 42

Top of 2012 – कला क्षेत्र के यह बड़े नाम जो नहीं रहे

Top of 2012
Top of 2012
  • 23 Posts
  • 1 Comment


दारा सिंह (Dara Singh)

पूर्व कुश्ती चैंपियन व अभिनेता दारा सिंह का दिल का दौरा पड़ने के कारण 12 जुलाई, 2012 को मुंबई में निधन हो गया. वह 84 वर्ष के थे. उनका पूरा नाम दीदार सिंह रन्धावा था. दारा सिंह का जन्म 19 नवम्बर, 1928 को अमृतसर के गांव धरमूचक में हुआ था. दारा सिंह विश्व विख्यात पहलवान रह चुके थे. दारा सिंग ने किंगकांग समेत कई धुरंधरों को उनकी ही जमीन पर धूल चटाकर ‘रुस्तम ए हिंद’ का खिताब पाया था. दारा सिंह ने कुश्ती के साथ-साथ अभियन में भी हाथ आजमाया. उन्होंने अभिनय की शुरुआत 1952 में की. उन्होंने रामानंद सागर द्वारा निर्मित टीवी धारावाहिक रामायण में हनुमान की भूमिका निभाई थी जिसने काफी लोकप्रियता बटोरी.

Read: Biography of Dara Singh


राजेश खन्ना  (Rajesh Khanna)

हिन्दी फिल्म अभिनेता राजेश खन्ना का 18 जुलाई, 2012 को मुंबई स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. वह 69 वर्ष के थे. अपने बेहतर अभिनय की बदौलत राजेश खन्ना हिन्दी सिनेमा के पहले सुपर स्टार बने. उन्हें वर्ष 1971 में फिल्म ‘सच्चा झूठा’,  वर्ष 1972 में फिल्म ‘आनंद’ और वर्ष 1975 में फिल्म ‘आविष्कार’ के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया. उन्हें 2005 में फिल्म फेयर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा गया. राजेश खन्ना वर्ष 1991 से 1996 के बीच नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के सांसद भी रहे. राजेश खन्ना का जन्म अमृतसर  में 29 दिसंबर, 1942 को हुआ था. उनका असली नाम जतिन खन्ना था.

Read: Rajesh Khanna- Bollywood’s First Super star


यश चोपड़ा  (Yash Chopra)

किंग ऑफ रोमांस के नाम से पहचाने जाने वाले बॉलीवुड फिल्म निर्माता यश राज चोपड़ा का मुंबई के लीलावती अस्पताल में 21 अक्टूबर, 2012 को निधन हो गया. वह 80 वर्ष के थे. उन्हें डेंगू से पीड़ित होने के चलते हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. वर्ष 1959 में ‘धूल का फूल’ बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म थी और ‘जब तक है जान’ उनकी आखिरी फिल्म रही जो 13 नवंबर, 2012 को दीवाली के दिन रिलीज हुई थी. यश राज चोपड़ा ने अपने 50 साल के फिल्मी कॅरियर में 53 फिल्में बनाईं, जिनमें से 22 फिल्मों का उन्होंने खुद निर्देशन किया. यश राज चोपड़ा का जन्म 27 सितंबर, 1932 को लाहौर में हुआ था. विभाजन के बाद उनका परिवार पंजाब के जालंधर में बस गया.

Read: Yash Chopra- King of Romance


जसपाल भट्टी (Jaspal Bhatti)

अपने अलग तरह के अभिनय से सामाजिक मुद्दों को उठाकर लोगों को हंसाने वाले फिल्म निर्माता जसपाल भट्टी का जालंधर के निकट शाहकोट के पास सड़क दुर्घटना में 25 अक्टूबर, 2012 को निधन हो गया. वह 57 वर्ष के थे. जसपाल भट्टी अपनी फिल्म पावर कट के प्रमोशन के लिए भठिंडा से जालंधर जा रहे थे. फिल्म पॉवर कट पंजाब में लगातार बिजली कटौती जैसी सामयिक समस्या पर बनी है. आम आदमी की समस्याओं को अपने व्यंग्य के माध्यम से उठाने वाले जसपाल भट्टी का जन्म 3 मार्च, 1955 को अमृतसर में हुआ था. शुरुआत में जसपाल भट्टी नुक्कड़ के कलाकार थे लेकिन बाद में उन्होंने टीवी सीरियल की ओर रुख किया. उन्होंने टीवी कॅरियर की शुरुआत 1990 के शुरुआती दशक में दूरदर्शन के सीरियल उल्टा-पुल्टा से की. इसके अलावा फ्लॉप शो, थैंक्यू जीजाजी, फुल टेंशन और हाय जिंदगी-बाय जिंदगी उनके प्रमुख टीवी सीरियल थे.

Read: Jaspal Bhatti- King of Comedy


Read: Top Business News 2012


एके हंगल  (A K Hangal)

पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित फिल्म अभिनेता अवतार किशन हंगल (एके हंगल) का 26 अगस्त, 2012 को मुंबई के आशा पारेख अस्पताल में निधन हो गया. वह 95 वर्ष के थे. वर्ष 2006 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया था. एके हंगल ने फिल्मी कॅरियर 50 वर्ष की उम्र में शुरू किया. उनकी पहली फिल्म बासु भट्टाचार्य की तीसरी कसम (1966) थी. उनको शुरुआती पहचान फिल्म ‘शोले’ से मिली. इस फिल्म में उन्होंने ‘रहीम चाचा’ किरदार निभाया था. उनकी आखिरी फिल्म अमोल पालेकर की पहेली (2005) थी जिसके अभिनेता शाहरूख खान रहे.


पंडित रविशंकर (Pandit Ravi Shankar)

भारतीय शास्त्रीय संगीत को दुनिया के पटल पर ले जाने वाले सितार वादक पंडित रविशंकर का अमेरिका के सेन डियागो में 12 दिसंबर, 2012 को निधन हो गया. वह 92 वर्ष के थे. संगीत के क्षेत्र में विशेष योगदान देने के लिए उन्हें वर्ष 1999 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया. पंडित रविशंकर को विश्व संगीत का गॉडफादर भी कहा जाता है. पंडित रविशंकर का जन्म उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक बंगाली ब्राह्मण परिवार में 7 अप्रैल, 1920 को हुआ था. उनका शुरू से ही संगीत की ओर रुझान था. उन्होंने भारत के कई फिल्मों में अपना संगीत भी दिया. वह 1949 से 1956 तक आल इंडिया रेडियो के संगीत निदेशक थे. उनकी असली पहचान विदेशों में दिए गए संगीत में योगदान की वजह से बनी.


मेहदी हसन (Mehdi Hassan)

मशहूर गज़ल गायक मेहदी हसन का पाकिस्तान के करांची में 13 जून, 2012 को निधन हो गया. मेहदी हसन पाकिस्तान के नागरिक थे, पर उनका जन्म भारत के राजस्थान स्थित झुंझुनू जिले के लुना गांव में 18 जुलाई, 1927 को हुआ था. मेहदी हसन ने अपने संगीत कॅरियर की शुरुआत 1957 में पाकिस्तानी रेडियो से ठुमरी गायक के रूप में की थी. मेहदी हसन गज़ल गायक के रूप में जाने जाते हैं. अपने अनोखे गजल गायन से ही उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली.

Read: Gazals of Mehdi Hasan


जॉय मुखर्जी  (Joy Mukherjee)

बॉलीवुड के अभिनेता जॉय मुखर्जी का मुंबई में 9 मार्च, 2012 को निधन हो गया. अभिनेता जॉय मुखर्जी 73 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार थे. जॉय मुखर्जी ने 70 के दशक में बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया था. उनकी प्रथम अभिनीत फिल्म वर्ष 1960 में आई लव इन शिमला थी. अभिनेता जॉय मुखर्जी अभिनीत हिट फिल्मों में फिर वही दिल लाया हूं, लव इन टोक्यो, जिद्दी, और एक मुसाफिर एक हसीना शामिल हैं.


ओपी दत्ता (O.P. Dutta)

लेखक और निर्देशक ओपी दत्ता का मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में 9 फरवरी, 2012 को निधन हो गया. ओपी दत्ता ने 1948 में प्यार की जीत के साथ फिल्म निर्देशन का कॅरियर शुरू किया था. उन्होंने रामानंद सागर, रजिन्दर सिंह बेदी, कैफी आजमी और अन्य फिल्मी हस्तियों के साथ काम किया. उन्होंने अपने बेटे जे पी दत्ता की गुलामी, हथियार, बार्डर, रिफ्यूजी, एलओसी करगिल और उमराव जान जैसी फिल्मों के संवाद लिखे.


Read:

Top 10 Political Scandal – बड़े नाम हुए बदनाम

TOP OF 2012 – दुनिया की 10 प्रभावशाली महिलाएं


Tag: A K Hangal,  Dara Singh, Jaspal Bhatti, Joy Mukherjee, Mehdi Hassan, O.P. Dutta, Pandit Ravi Shankar, Rajesh Khanna, yash chopra, दारा सिंह, राजेश खन्ना, यश चोपड़ा, जसपाल भट्टी.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply