Menu
blogid : 13951 postid : 44

TOP OF 2012 – दुनिया की 10 प्रभावशाली महिलाएं

Top of 2012
Top of 2012
  • 23 Posts
  • 1 Comment

Angela-Merkel_171)Angela Merkel (एंजेला मर्केल) – एंजला मर्केल पहली महिला हैं जिन्हें जर्मनी का चांसलर बनाया गया और इसके साथ ही साथ वो क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन की लीडर भी हैं. इनका जन्म 17 जुलाई, 1954 को हैम्बर्ग में हुआ था. ये अब तक की सबसे कम उम्र की महिला हैं जिन्हें यहां का चांसलर बनाया गया. इनके राजनीतिक जीवन की शुरुआत 1989 में हुई थी तब से इन्होंने कभी भी पीछे मुड़ कर नहीं देखा.



Hillary-Clinton-9251306-2-4022) Hillary Clinton (हिलेरी क्लिंटन) – अमेरिकी राजनीति में इनकी काफी पहचान है. अमेरिका की डेमोक्रैटिक पार्टी से इनका ताल्लुक रहा है.  इनका जन्म 26 अक्टूबर, 1947 को शिकागो में हुआ था. इनकी शादी बिल क्लिंटन से 1975 में हुई थी. ये ऐसी पहली महिला हैं जिन्हें 1993 से 2001 तक लगातार यूएस सीनेटर बने रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.


dilma3)Dilma rousseff (दिल्मा रसेफ) – इनका जन्म 14 दिसंबर, 1947 को बेलो होरिज़ोंते में हुआ था. ये ब्राजील की पहली महिला राष्ट्रपति हैं. ये  ब्राजील की 36वीं राष्ट्रपति बनी हैं. इनके पिता बुल्गारियन थे और मां ब्राजीलियन स्कूल में टीचर थीं. इनका ताल्लुक मध्यवर्गीय परिवार से रहा है. युवाकाल में ये सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जानी जाती थीं. वर्ष 2005 में इन्हें ब्राजील का राष्ट्रपति चुना गया.


melinda4) Melinda Gates (मेलिंडा गेट्स) येएक अमेरिकन व्यवसायिक महिला हैं. इनके पति बिल गेट्स भी एक जाने माने उद्योगपति हैं. इनका जन्म 15 अगस्त, 1964 को हुआ था. इतनी कम उम्र में इन्होंने काफी सफलता हासिल कर ली है. इन्हें अब तक कई सारे उपाधियों से सम्मानित किया जा चुका है. ये अपने पति के साथ मिल कर बहुत सारे क्षेत्रों में काम कर रही हैं, जैसे – स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण क्षेत्रों का विकास इत्यादि. वैसे तो ये अमेरिका की रहने वाली हैं लेकिन इनका कार्य क्षेत्र पूरे विश्व में फैला हुआ है. इनका योगदान भारत को भी बहुत प्राप्त है.



jill ab5)Jill Abramson (जिल अब्रांसन) – इनका नाम मीडिया जगत में काफी लोकप्रिय है क्योंकि ये न्यूयार्क टाइम्स की पहली महिला संपादक हैं. 160 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि कोई महिला इतने बड़े पेपर की कार्यकारी संपादक  बनी हो. इनकी शादी 1981 में ग्रिग्स से हुई थी जो एक बड़ी कंपनी के अध्यक्ष थे.



soniya6)Sonia Gandhi (सोनिया गांधी) – इनका पूरा नाम एंतोनियो एड्विज अल्बिना माइनो है. इनका नाम भारतीय राजनीति में काफी लोकप्रिय है. ये वर्तमान में कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष हैं. ऐसे तो इनका जन्म इटली में हुआ था लेकिन राजीव गांधी से शादी के बाद इन्हें भारत की भी नागरिकता प्राप्त हो गई. इनका जन्म 9 दिसंबर, 1946 को लुसियाना  में हुआ था. 1991 में राजीव गांधी की मौत के बाद उन्हें इस पार्टी का अध्यक्ष बनने का न्यौता मिला था जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था. लेकिन बाद में 1997-98 में उन्होंने कांग्रेस की बागडोर अपने हाथों में ले ली और आज तक उस पद पर बनी हुई हैं



Michelle_Obama_official_portrait_headshot7)Michelle Obama(मिशेल ओबामा) – पेशे से वकील मिशेल ओबामा अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति बाराक ओबामा की पत्नी हैं. इनका जन्म 17 जनवरी, 1964 में शिकागो में हुआ था. इन्होंने 1985-88 तक हार्वर्ड लॉ स्कूल से शिक्षा प्राप्त की है. इनकी दो बेटियां भी हैं.




christine8)Christine Lagarde (क्रिस्टिन लैगार्डे) – पेशे से वकील क्रिस्टिन लैगार्डे अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष में प्रबंधन निदेशक के पद पर भी कार्यरत हैं. इनका जन्म 1 जनवरी, 1956 को पेरिस में हुआ था. इन्होंने पेरिस बेस्ट विश्वविद्यालय से अपनी शिक्षा प्राप्त की है.




janet9)Janet Napolitano (जेनेट नैपोलिटानो) – इनका जन्म 29 नवंबर, 1957 को न्यूयार्क सिटी में हुआ था. बराक ओबामा प्रशासन में ये होमलैंड सिक्योरिटी के लिए यूनाइटेड स्टेट्स की सचिव हैं. फोर्ब्स ने इन्हें वर्ष 2012 के लिए दुनिया की प्रभावशाली महिलाओं की सूची में नवां स्थान प्रदान किया है.



sheryl-sandberg10)Sheryl Sandberg (शेरिल सैंडबर्ग) –येएक व्यवसायिक महिला हैं. 2008 में इन्हें फेसबुक का चीफ ऑपरेटिंग ऑफीसर बनाया गया. इनका जन्म 28 अगस्त, 1969 को वाशिंगटन डी.सी. में हुआ था. इन्होंने अपनी शिक्षा हार्वर्ड बिजनेस स्कूल और हार्वर्ड कॉलेज और से प्राप्त किया है.


Tag:प्रभावशाली महिलाएं,महिलाएं, Angela Merkel,Hillary Clinton, Dilma rousseff,Melinda Gates,Jill Abramson, Sonia Gandhi,Michelle Obama,Christine Lagarde, Janet Napolitano,Sheryl Sandberg,एंजेला मर्केल,हिलेरी क्लिंटन,दिल्मा रसेफ, मेलिंडा गेट्स,जिल अब्रांसन,सोनिया गांधी,मिशेल ओबामा,क्रिस्टिन लैगार्डे,जेनेट नैपोलिटानो,शेरिल सैंडबर्ग

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply