Menu
blogid : 13951 postid : 65

5 Blockbuster Movies 2012: फिल्में जिन्होंने मचाई धूम

Top of 2012
Top of 2012
  • 23 Posts
  • 1 Comment

हर साल तमाम फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होती हैं पर कुछ फिल्में ही ऐसी होती हैं जो धमाल मचा पाती हैं. ऐसी ही फिल्में साल 2012 में सुपर हिट रहीं जिनकी कहानी तो दमदार थी ही और साथ ही इन्हें इस तरीके से निर्देशित किया गया था कि ये बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में बन गईं. जागरण जंक्शन आपको ऐसी ही फिल्मों से रूबरू करा रहा है जिन्हें दर्शकों ने बॉक्स ऑफिस की ब्लॉकबस्टर फिल्म बना दिया.


Ek Tha Tiger : ‘एक था टाइगर’ फिल्म वर्ष 2012 में सबसे ज्यादा धूम मचाने वाली फिल्म है. कहा जाता है कि ‘एक था टाइगर’ फिल्म इसलिए सुपरहिट हुई थी क्योंकि सलमान खान ने इस फिल्म में एक्शन सीन किए थे पर आपको बता दें कि इस फिल्म को यश राज बैनर ने प्रोड्यूस किया है और कबीर खान ने इस फिल्म को निर्देशित किया है. ‘एक था टाइगर’ फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी काफी खूबसूरत लगी है.


Rowdy Rathore: ‘राउडी राठौर’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो सुपरहिट रही ही और साथ ही बॉलिवुड की उन फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई जिसमें कॉमेडी के साथ-साथ एक्शन सीन भी होते हैं. अक्षय कुमार का अभिनय शानदार रहा और सोनाक्षी सिन्हा की आंखों के जलवे ने फिल्म के रोमांस को बनाए रखा. प्रभु देवा ने ‘राउडी राठौर’ को निर्देशित किया और प्रोड्यूस रजत रावल ने किया था.


Agneepath: बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहने वाली तीसरी फिल्म ‘अग्निपथ’ थी. अग्निपथ’ फिल्म की खास बात यह थी कि ऋतिक रोशन ने इस फिल्म के किरदार को जिस तरीके से निभाया था वो अभिनय सच में तारीफ करने लायक था. फिल्म में संजय दत्त के अभिनय की भी तारीफ की गई है. ‘अग्निपथ’ पथ फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन बैनर के नीचे प्रोड्यूस किया गया है और करन मल्होत्रा ने फिल्म को निर्देशित किया है.


Barfi : ‘बर्फी फिल्म की कहानी को लिखने और निर्देशित करने वाले अनुराग़ बासु थे. बर्फी फिल्म एक अलग तरह की कहानी है जिस कारण इसे सिनेमाघरों में देखने गए दर्शकों ने इस फिल्म को रोमांटिक, काल्पनिक, मनोरंजक फिल्म बताया है.


Jab Tak Hai Jaan : ‘जब तक है जान’ फिल्म यश राज बैनर के नीचे निर्देशित और प्रोड्यूस की गई है. यश चोपड़ा ने इस फिल्म को निर्देशित किया है और यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा ने ‘जब तक है जान’ फिल्म की कहानी लिखी है. फिल्म ‘जब तक है जान’ यश चोपड़ा की अंतिम निर्देशित फिल्म थी इसलिए इस फिल्म के बारे में कहा गया है कि यश चोपड़ा को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके चाहने वालों ने इस फिल्म को देखा था.


Tags: blockbuster movies of 2012, blockbuster movies, jab tak hai jaan, barfi film, film agneepath, film rowdy rathore, film ek tha tiger, top hit movies of 2012, hit movies of bollywood, hit movies of bollywood 2012, top 5 movies of 2012, 2012 की  फिल्में जिन्होंने मचाई धूम, 2012 बॉलीवुड फिल्में, 2012सुपरहिट फिल्में

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply